Flex salary loan kya hai : flex salary loan Kaise le | flex salary loan review

 नमस्कार दोस्तों आज की इस blog post में आपका स्वागत है आज के इस blog post में हम आपको एक ऐसे online लोन के बारे में बताने वाले है जो बहुत ही भरोसेमंद है।

 इस post को पूरा पढ़िए क्योंकि इस post को पढ़ने के बाद आपको उस लोन के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी और आप लोन लेने में सफल हो पाएंगे।

दोस्तों आज की post में हम आपको Flex salary loan  के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लोन को आप घर बैठे ही ले सकते हैं । इस लोन को लेने के लिए आपको एक App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा इसके अलावा यहां लोन आप इस लोन को इसकी वेबसाइट पर जाकर भी ले सकते हैं।

 इस लोन के लिए कुछ महत्वपूर्ण शर्त हैं वह भी आप इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात जानेंगे इस लोन को हम कितने समय के लिए ले सकते हैं व लोन लेने के लिए क्या-क्या करते हैं? यह आप इस post को पढ़ने के बाद जान पाएंगे ।

दोस्तों इस लोन में आपको एक अच्छा amount लोन के रूप में मिल जाता है व आप इस से लोन को पसंद के अनुसार एक समय को चुनकर ले सकते हैं यानी कि आप इस लोन की repayment के लिए स्वयं से ही समय चुन सकते हैं ।

 इस लोन की अन्य क्या क्या विशेषताए है ? यह जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए तो आइए अब बिना देरी किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं।




इस पोस्ट में आप जानेंगे

1.) Flex salary loan क्या है ?

2.) Flex salary loan app क्या है ?

3.)Flex salary loan के प्रकार

4.) Flex salary loan से आप कितना लोन ले सकते हैं ?

5.) Flex salary loan को कितने समय के लिए  लिया जा सकता है ?

6.) Flex salary loan की ब्याज दरें क्या है ?

7.) Flex salary loan की processing fees क्या है ?

8.) Flex salary loan को लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है?

9.) Flex salary loan को कौन कौन ले सकता है ?

10.)Flex salary loan को लेने की पूरी प्रक्रिया क्या है ?

11.)Flex salary loan customer care and contact details क्या है?

12.)Flex salary loan ही क्यों लें?

                         या

      Flex salary loan की विशेषताए

13.) Flex salary loan के बारे में पूछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्न

14.) Final words



1.) Flex salary loan क्या है

Flex salary loan एक online loan है जिसे आप घर बैठे ही ले सकते हैं । flex salary loan एक Digital lending कंपनी है जो Digital instant loan प्रदान करती है | इस लोन कंपनी की मुख्य कंपनी Vivify India Finance private limited है । 

            इस कंपनी ने 2 साल में 35 हजार से अधिक लोन प्रदान किए हैं । इस लोन कंपनी ने ₹100 करोड़ से अधिक का लोन अब तक प्रदान कर दिया है । यह लोन कंपनी उन लोगों के लिए मददगार साबित हुई है जिन्हें सामान्यत: लोन लेने में परेशानी होती है। 

Flex salary loan app क्या है ?

Flex salary loan app एक online लोन app है , जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही Flex salary loan को प्राप्त कर सकते हैं । इस लोन app की सहायता से आप ₹2,00,000 तक का लोन घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं। 

   इस लोन app से लोन प्राप्त करने के लिए आपको सिर्फ एक बार ही एप्लीकेशन देना होता है व आपका application approve होने पर तुरंत ही लोन मिल जाता है । इस लोन एप को play store पर लोगों ने 4.5 या 5 star की रेटिंग दी है। यहां review 3023 customers के रिव्यु पर आधारित है । 

Flex salary loan के प्रकार


Flex salary loan मुख्यत: निम्न प्रकार के होते हैं:-
1.) Personal loan :-इस लोन को आप अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं , आपके घर में किसी की शादी हो या घर बनवाने आदि के संबंध में ले सकते हैं । 

2.) Travel loan:- इस लोन को आप अपनी किसी यात्रा के लिए पैसों की आवश्यकता होने पर ले सकते हैं । 

3.) Education loan :- इस लोन को आप अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए ले सकते हैं । 

 Flex Salary loan से आप कितना लोन ले सकते हैं ?

दोस्तों यदि हम Flex salary loan से लोन लेना चाहते हैं तो इससे पहले हमें यह जरूर जानना चाहिए कि हम इस लोन से कितना लोन ले सकते हैं । यह जाने बिना हमें लोन नहीं लेना चाहिए क्योंकि यहां हमारे लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होगा । 
    Flex salary loan से आप loan के रूप में अधिकतम ₹2,00,000 तक की राशि को ले सकते हैं ।आपको लोन में कितना पैसा मिलेगा यह आपकी योग्यता पर निर्भर करेगा । आपकी योग्यता आपके credit score के अनुसार तय की जाएगी ।
                 यदि आप का credit score अच्छा है  तो आपको मिलने वाले लोन की राशि भी अधिक होगी अन्यथा आपको कम लोन मिलेगा या यह भी हो सकता है कि आपको लोन मिले ही ना। 
Loan amount :  from ₹ 4,000 upto 2 lakh Rupees


Flex salary loan को कितने समय के लिए लिया जा सकता है ?

दोस्तों , यदि हम किसी भी लोन के लिए apply करते हैं तो  उस समय हमारे दिमाग में यह प्रश्न जरूर होता है कि हम इस loan को आखिर कितने समय के लिए ले सकेंगे।

         दोस्तों Flex salary loan के बारे में यह बात आपको इस लोन को लेने के लिए जरूर ही तैयार करेगी।  Flex salary loan को आप अपनी मर्जी के अनुसार कितने भी समय के लिए ले सकते हैं । इसमें कोई भी समय सीमा का बंधन नहीं है। 
                 आप स्वयं ही लोन लेते समय स्वयं के द्वारा समय का निर्धारण करेंगे कि मुझे loan इतने समय के लिए चाहिए व आपको लोन कंपनी के द्वारा उतने समय के लिए लोन प्रदान कर दिया जाएगा। 
इस लोन को अधिकतम 3 साल के लिए लिया जा सकता है। 

Flex salary loan की ब्याज की दरें क्या है ?

यदि आप Flex salary loan के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको यह अवश्य ही जानना चाहिए कि इस लोन की ब्याज की दर क्या है ?
          इस लोन की ब्याज की दर अधिक नहीं है। इस लोन की ब्याज की दर 3% प्रतिमाह तक है। 

इसे हम एक उदाहरण के द्वारा समझते है :-

यदि आप ₹10,000     3 माह के लिए लोन के रूप में लेते हैं तो आपको 3% मासिक ब्याज की दर के अनुसार ₹900 अतिरिक्त ब्याज के रूप में pay करने होंगे। 

इस प्रकार आपको ब्याज सहित ₹10,900 देने होंगें। 


Flex salary loan की processing fees क्या है ?

यदि आप Flex salary loan के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके मन में एक महत्वपूर्ण प्रश्न यह होगा कि आखिर इस लोन की processing fees क्या है ? अधिक प्रोसेसिंग फीस होने पर आप निश्चित रूप से इस लोन को नहीं लेंगे । 
        इस लोन की processing fees ₹300 से लेकर ₹700 तक है जो आपके द्वारा लिए गए लोन के amount पर निर्भर करता है । 

Processing fees :- ₹300 से ₹700 तक


Flex salary loan को लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है ?

यदि आप Flex salary loan के लिए apply करते हैं तो आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी :-

1.) Valid ID proof

Flex salary loan के लिए अप्लाई करने के लिए आपको Valid Id proof देना होगा जो आपका आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी या अन्य कोई दस्तावेज हो सकता है । 

2.) PAN card

इस लोन के लिए apply करने पर आपको PAN card की आवश्यकता होगी । आपको अपने PAN card को एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में लगाना होगा । 

3.) Address proof

आपको अपने Address Proof के रूप में कोई दस्तावेज upload करना होगा। यह आपका आधार कार्ड हो सकता है । 

4.) Latest payslip

यदि आप Flex salary loan के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको अपनी सैलरी की latest payslip को document के रूप में अपलोड करना होगा । 

5.) Passport size photo

यदि आप Flex salary loan के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको अपना एक पासपोर्ट साइज का फोटो loan लेते समय अपलोड करना होगा । 

6.) Last six months bank statement
 
यदि आप इस लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको अपने बैंक के पिछले छह महीनों के statement को लोन के लिए अप्लाई करते समय अपलोड करना होगा । 

7.) Verify net banking

आपको अपने Net बैंकिंग को verify करना होगा। 



Flex salary loan को कौन-कौन ले सकता है ?

यदि आप flex salary loan के लिए apply करते हैं तो आपको निम्न पात्रता शर्तों को पूरा करना आवश्यक है :-

1.) आप भारत के नागरिक हो

लोन लेने के लिए आपको भारत का एक नागरिक होना आवश्यक है

2.) उम्र : 18+ वर्ष

यदि आप की उम्र 18 वर्ष से अधिक है तभी आप इस लोन के लिए apply कर सकते हैं । 18 वर्ष से कम उम्र होने पर आपको loan नहीं मिलेगा। 

3.) Minimum monthly salary ₹ 8000

यदि आप Flex salary loan के लिए अप्लाई करते हैं तो आपकी Minimum monthly salary ₹8000 होना चाहिए तभी आपको यह लोन मिलेगा । 

4.) तीन माह का work experience 

यदि आप इस लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको तीन महीनों का कार्य करने का experience होना आवश्यक है। 
5.) Bank Account का working condition में होना
यदि आप इस लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आपका बैंक एकाउंट working condition में है। तभी आपको लोन मिलेगा। 


Flex salary loan लेने की पूरी प्रक्रिया क्या है ?

आप Flex salary loan के लिए दो प्रकार से अप्लाई कर सकते हैं एक इसके App के द्वारा और दूसरा इसकी website के द्वारा । 

अब हम दोनों प्रकार से apply करने की पूरी प्रक्रिया को समझाते हैं

App के द्वारा लोन के लिए अप्लाई :-

1.) सबसे पहले आपको Flex salary loan app को play स्टोर से डाउनलोड करना होता है।

2) अब आपको इसमें लोन लेने के लिए स्वयं को रजिस्टर करना होता है ।

3.) अब आपको इसमें अपना User name , monthly income , email ID , phone no. आदि जानकारी को भरना होता है ।

4.)अब आपको OTP के द्वारा स्वयं को verify करना होता है ।

5.) अब आपको लोन व लोन का समय select करना होता है।

6.) अब आपको KYC complete करने के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होता है ।

7.) अब आपको लोन लेने के लिए approve किया जाएगा । आपको अपनी अपलोड किए गए दस्तावेजों के अनुसार ही लोन के लिए approve किया जाता है।

8.) यदि आप लोन के लिए approve हो जाते हैं अर्थात् आपका लोन approve हो जाता है तो 24 घंटों के अंदर आपके अकाउंट में लोन का अमाउंट Transfer  कर दिया जाता है।


Website के द्वारा लोन के लिए अप्लाई :-

1.) सबसे पहले आपको Flex salary loan की official website www. Flex salary.com  पर visit करना होगा ।

2.) अब आपको apply now बटन पर क्लिक करना होगा।

3.) आपको अपनी सारी Personal details को Fill करना होगा ।

4.) अब आपको अपने सभी KYC दस्तावेज जैसे कि PAN card , Aadhar card आदि को अपलोड करना होगा।

5.) अब आपको लोन का amount व लोन को आप कितने समय के लिए ले रहे हैं , यह सिलेक्ट करना होगा।

6.)अब आपको लोन के लिए approve किया जाएगा यदि आप लोन के लिए approve हो जाते हैं तो लोन आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा ।


Flat salary loan customer care and contact details क्या है ?


यहां पर हम आपको Flex salary के customer care number व ईमेल आईडी के बारे में बता रहे हैं जिन पर आप इन्हें contact करके लोन संबंधी क़िसी भी समस्या का हल इनसे जान सकते हैं:-

WhatsApp number :- +91 9908795151
                           +91 99008935151
                    +91 9100038349


Calling number :- 40-4617-5151

Official email ID :-                        support@flexsalary.com



Flex salary loan ही क्यों ले ?

                   या

Flex salary loan की विशेषताए


Flex salary loan के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो इसे अन्य लोन से अलग बनाती है और यह आपको इस लोन को लेने के लिए प्रेरित करेगी।
                     Flex salary loan की कुछ विशेषताएं निम्न है जो इसे अन्य लोगों से अलग बनाती है :-

1.) Minimal documentation

यदि आप Flex salary loan के लिए अप्लाई करते तो आपको बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

2.) Same day approval

यदि आप Flex salary loan के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको अधिकतर cases में उसी दिन approval मिल जाता है। इस लोन को लेने के लिए आपको अधिकतम 24 घंटों में ही approval मिल जाता है ।

3.) No hidden charges

यदि आप Flex salary loan के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको कोई भी hidden charges नहीं देने होते हैं जो भी charges आपको देने होते हैं उनके लिए आपको पहले ही बता दिया जाता है।

4.) Access cash anytime 
Flex salary loan की एक बड़ी बात यह है कि आप इस लोन को कभी भी access कर सकते हैं।

5.) Pay interest only if you use

Flex salary loan इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें आपको interest को तभी pay करना होता है यदि आपने इस लोन के अमाउंट का उपयोग किया हो।

6.) Flexible repayment

Flex salary Loan की एक विशेषता यह भी है कि इसमें आपको repayment के बहुत सारे options मिल जाते हैं ।


फ्लेक्स सैलेरी लोन के बारे में सामान्यत: पूछे जाने वाले प्रश्न

1.) क्या self employees इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ?

Answer :- नहीं वर्तमान समय में यदि आप एक salaried person हो , आपको 3 महीनों काwork experience हो,आपकी न्यूूनतम आय ₹8000 प्रति माह हो तभी आप इस loan के लिए apply कर सकते हो ।


 इस loan का  repayment mode क्या होता है ?

Answer:-  Flex salary Loan का repayment mode ECS (electronic clearing services) होता है अर्थात आप अपने मोबाइल से नेट बैंकिंग या किसी अन्य माध्यम से repayment कर सकते हैं।

3.) Flex salary loan को भारत में किन-किन cities में लिया जा सकता है ?

Answer :- Flex salary loan वर्तमान में Bangalore , Mumbai ,Pune , Delhi and Hyderabad आदि cities में उपलब्ध है। 
     इसके अलावा यह loan आपके क्षेत्र में वर्तमान समय में उपलब्ध है या नहीं यह आप इनकी official वेबसाइट पर जाकर check कर सकते हैं ।

4.) क्या लोन लेते समय ऑनलाइन दस्तावेज देना safe है? 

Answer :- Flex salary के portal पर आपके  द्वारा documents अपलोड करने के पश्चात उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है| Flex salary के अपने स्वयं के Data Base  हैं जहां आपके डाटा को सुरक्षित रखा गया है अतः आपके दस्तावेज safe है |

5.)  Flex salary loan के repayment का समय क्या है?

Flex salary loan के repayment का समय आप application को सबमिट करते समय स्वयं ही select कर सकते हैं |

6.) Flex salary loan को किन-किन उद्देश्य के लिए लिया जा सकता है? 
Flex salary loan को आप अपनी किसी भी ईलाज संबंधी समस्या, Travel से संबंधित आवश्कता, education से संबंधित या home के संबंध में किसी भी रूप में ले सकते हैं। 

Final words 


इस post में हमने यह जाना कि Flex salary loan क्या है । इस पोस्ट में हमने आपको यह भी बताया कि यह लोन आखिर कितना भरोसेमंद है। 
     इस लोन कंपनी ने अब तक 35000 से भी अधिक लोन प्रदान किए हैं। यह लोन कंपनी अब तक 100 करोड़ रुपए से अधिक का लोन प्रदान कर चुकी है हमने इस पोस्ट में आपको इस कंपनी की Parent कंपनी के बारे में भी आपको बताया है। 
                इस पोस्ट में हमने आपको यह भी बताया है कि इस लोन के द्वारा आप अधिकतम ₹2,00,000 तक का लोन ले सकते हैं । इस लोन को आप इनकी official website या इनके app दोनों के द्वारा किसी भी तरह से अप्लाई कर सकते हैं। 
              इस लोन को लेने के लिए आपको बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है यदि आपके लोन को अप्रूव कर दिया जाता है तो लोन amount 24 घंटों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में transfer कर दिया जाता है। 
          हमने यह भी बताया कि इस लोन की एक खास बात यह है कि इसमें आप लोन के लिए अप्लाई करते समय आप स्वयं ही repayment के समय को select सकते हैं कि आपको इस लोन को कितने समय के पश्चात pay करना है। Repayment के लिए अधिकतम समय 3 वर्ष है।
               हमने यह भी बताया कि यदि आप इस लोन को लेते हैं तो आपको processing fees देनी होती है जो ₹300 से लेकर ₹700 तक होती है। 
              हमने इस post में आपको इस लोन के प्रकार को भी बताया है । हमने आपको यह जानकारी भी दी कि इस लोन को आप किन किन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ले सकते हैं
यदि आपको इस post मे अपने किसी प्रश्न का जवाब नहीं मिला हो जो आप जानना चाहते हैं । वैसे तो हमने इसमें सामान्यता पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों को शामिल किया है परंतु यदि आपका कोई और भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्न का जवाब अवश्य ही देंगे। 
हमारे इस blog पर आपको विभिन्न प्रकार के loan से संबंधित updates निरंतर मिलते रहते हैं अतः आप हमारे blog से जुड़ सकते हैं। 
इस post को पढ़ने के लिए आपका हृदय से धन्यवाद!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ