IDBI bank se loan kaise le : IDBI bank loan apply online | IDBI personal loan apply


 


नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपका स्वागत है| दोस्तों जैसा की आप सभी ने अनुभव किया होगा कि हमें अपने जीवन में पैसे की बहुत ही आवश्यकता होती है बिना पैसों के हमारा कोई भी कार्य सही ढंग से संपन्न नहीं हो पाता है |

           चाहे हमें अपना घर बनवाना हो , बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कराना हो,  कोई वाहन खरीदना हो , हमारे घर में किसी की शादी हो या हमारे घर में कोई व्यक्ति अचानक बीमार पड़ जाए या कोई अन्य कारण आ जाए तब हमें पैसे की बहुत ही आवश्यकता होती है|  

        ऐसे में हम चाहते हैं कि हमें कहीं से भी पैसा मिल जाए |इसके लिए हम बहुत ही प्रयास करते हैं | हम अपने दोस्तों से पैसा मांगते हैं| अपने नजदीकी लोगों से पैसा देने के लिए विनती करते हैं|

        हम बार-बार कई सारे बैंकों के चक्कर लगाते हैं परंतु हमें बहुत बार पैसा नहीं मिल पाता |ऐसे में हम बहुत ही परेशान हो जाते हैं क्योंकि हमें पैसे की बहुत ही आवश्यकता होती है और हमें वह मिल नहीं पाता है । 

दोस्तों यदि आप भी इसी समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको आपकी समस्या का एक ऐसा समाधान बताने जा रहे हैं जिसे पढ़ने के बाद आपको आपकी समस्या का हल निश्चित रूप से ही मिल जाएगा। 

 आज की इस post में हम आपको एक ऐसे लोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने घर से ही ऑनलाइन ले सकते हैं । इस लोन के लिए apply करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो हम आपको इस post में बताएंगे । 

हम आपको इस post में यह भी बताएंगे कि आप कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं अतः इस post को ध्यान से पूरा पढ़िए। 

दोस्तों आज हम आपको जिस online personal loan के बारे में बताने जा रहे हैं वह है IDBI bank personal loan । इस लोन को आप वर्तमान समय में online तरीके से भी प्राप्त कर सकते हैं । 

    पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए इस post को पूरा पढ़िए|




इस post में आप जानेंगे :-

1.)IDBI BANK personal loan  क्या है?

2.)IDBI BANK personal loan के प्रकार

3.) IDBI Bank personal loan से हम कितना loan ले सकते है? 

4.) IDBI Bank personal loan को कितने समय के लिए लिया जा सकता हैं ? 

5.) IDBI Bank personal loan की ब्याज की दर क्या है

6.) IDBI Bank personal loan लेने के लिए आयु सीमा क्या है ?

7.) IDBI Bank personal loan लेने के लिए हमें किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?

8.) IDBI Bank personal loan लेने के लिए पात्रता शर्तें क्या क्या है

9.) IDBI Bank personal loan के लिए processing fees क्या है ?

10.) IDBI Bank personal loan के आंशिक भुगतान के लिए क्या क्या शर्ते हैं ?

11.) IDBI Bank personal loan के  fore closure लिए क्या क्या शर्ते हैं?

12.) IDBI Bank personal loan लेने की पूरी प्रक्रिया क्या है

13.) IDBI Bank से ही personal loanक्यों ले ?

 14.)IDBI Bank customer care number क्या है ?

15.) Final words




1.) IDBI Bank personal loan क्या है

दोस्तों IDBI Bank का पूरा नाम lndustrial development Bank of india अर्थात भारतीय औद्योगिक विकास बैंक है ।
                                     IDBI bank भारत के लोगों को उनके कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए लघु समय एवं दीर्घ समय के लिए व्यक्तिगत लोन प्रदान करता है ।जिसे हम IDBI Bank Personal loan के नाम से जानते हैं। 



IDBI Bank personal loan के प्रकार

दोस्तों IDBI bank के personal loan के लिए apply करने से पहले हमें यह जानना आवश्यक है कि IDBI bank personal loan आखिर कितने प्रकार के होते हैं | यह जाने बिना यदि आप लोन के लिए apply करते हैं तो हो सकता है आप किसी गलत प्रकार के लोन के लिए अप्लाई कर दे व बाद में आपको परेशानी हो सकती है ।

दोस्तों IDBI bank personal loan दो प्रकार के होते हैं:-
1.) Salaried व्यक्ति के लिए personal loan

2.) Self employed व्यक्ति के लिए personal loan



IDBI bank personal loan से हम कितना लोन ले सकते हैं?

दोस्तों अब हम आपको यह बताते हैं कि आप आखिर IDBI bank personal loan से लोन के रूप में कितना amount प्राप्त कर सकते हैं |
  
        दोस्तों IDBI bank से आप personal loan के रूप में अन्य बैंकों की तुलना में बहुत अच्छा amount प्राप्त कर सकते हैं |आप चाहे Salaried व्यक्ति हो या आप एक self employed व्यक्ति हो दोनों प्रकार के लोगों के लिए दिए जाने वाला loan amount समान है :-

*) न्यूनतम ₹25,000

*) अधिकतम ₹5,00,000




IDBI bank personal loan को कितने समय के लिए लिया जा सकता है? 

यदि हम किसी भी लोन के लिए apply करते हैं तो हमें यह अवश्य जानने का प्रयास करना चाहिए कि हम उस लोन को कितने समय के लिए ले सकते हैं ताकि हम उसे सुविधा पूर्वक भुगतान कर सके |

      यह जाने बिना लोन कभी ना ले क्योंकि ऐसा करने पर हमें समस्या हो सकती है व हम परेशानी में पड़ सकते हैं| 

IDBI Bank personal loan  को हम न्यूनतम 12 माह या 1 वर्ष व अधिकतम 60 महीने या 5 वर्ष की अवधि के लिए ले सकते हैं। 

* ) लोन लेने की न्यूनतम अवधि :- 12 माह या 1 वर्ष । 

*) लोन लेने की अधिकतम अवधि 60 माह या 5 वर्ष



IDBI Bank personal loan की ब्याज दरें क्या क्या है ?

यदि हम IDBI bank personal loan के लिए अप्लाई करते हैं तो हमें यह जानना आवश्यक हो जाता है कि  इस लोन की ब्याज की दर क्या है ? तभी हम इस लोन को लेने के लिए तैयार होना चाहिए । इस पर्सनल लोन की ब्याज दरें 8.3% से 9.5 % APR (वार्षिक दर) के रूप में होती है जो आपके द्वारा लिए गए लोन के amount पर निर्भर करेंगी। 

ब्याज की दरें :- 8.3%वार्षिक से 9.5%वार्षिक तक। 

             ब्याज की वार्षिक दर  वर्तमान समय में क्या है यह आप आईडीबीआई बैंक की official website पर जाकर ही check करें क्योंकि ब्याज की दरें समय के अनुसार बदलती रहती है । 



 IDBI Bank personal loan लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है ?



दोस्तों आप चाहे  एक self employed व्यक्ति हों या फिर आप एक salaried person हो अर्थात आप किसी संस्था में कार्य करते हो। 
      दोनों प्रकार के व्यक्तियों के लिए आयु की सीमा समान है। दोनों ही प्रकार के व्यक्तियों को लोन समान अवधि के लिए मिलता है ।
   इस लोन को लेने की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है वही इस लोन को लेने के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष या आपका रिटायरमेंट जो भी लोन की अवधि में पहले पूरा होगा वही इसकी अधिकतम आयु होगा । 

 *) न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष

*)  अधिकतम आयु सीमा 60 या retirement में से जो भी पहले होगा वही अधिकतम आयु सीमा के रूप में माना जाएगा। 



 IDBI Bank personal loan को लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता है ?

IDBI bank से personal loan लेने हमें मुख्यतः निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

*)Valid ID proof:- PAN card

यदि हम IDBI bank personal loan के लिए अप्लाई करते हैं तो हमें एक Valid id proof की आवश्यकता होगी जो कि हमारा PAN card होगा। 

*) Address proof :- Aadhar card

यदि आप IDBI bank personal loan के लिए apply करते हैं तो आपको अपने address का एक valid proof देना होगा जो कि आपका आधार कार्ड होगा |

*) Bank salary slip
यदि आप एक salaried व्यक्ति है तो आपको अपनी उस बैंक की सैलरी की पिछले 3 महीनों की slip को दस्तावेज के रूप में लगाना होगा जिसमें आपकी सैलरी आती हैं।

*) पिछले 6 महीनों से वर्तमान समय तक का बैंक statement:-

यदि आप IDBI Bank personal loan के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको अपने बैंक अकाउंट का पिछले 6 महीनों से लेकर वर्तमान समय तक का बैंक statement  दस्तावेज के रूप में लगाना होगा।



IDBI Bank personal loan लेने के लिए पात्रता शर्तें क्या क्या है?

1.) आप भारत के नागरिक हो
IDBI Bank personal loan के लिए अप्लाई करने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है अन्यथा आप लोन नहीं ले सकते।

2.) आपका IDBI बैंक मैं खाता होना चाहिए तभी आप को लोन मिलेगा
3,) यदि आप salaried personहै तो आपकी न्यूनतम वार्षिक आय ₹ 1,80,000
       व या 
₹15000 मासिक होनी चाहिए तभी आप लोन के लिए पात्र होंगे।
4.) यदि आप एक self employed person है तो आपकी कुल आय न्यूनतम ₹3,60,000 होनी चाहिए तभी आपको लोन मिल सकता है अन्यथा नहीं।



IDBI Bank personal loan के लिए  processing fees क्या है?

यदि हम IDBI Bank personal loan के लिए अप्लाई करते हैं तो हमें यह पता होना अत्यंत महत्वपूर्ण है कि इस बैंक की प्रोसेसिंग फीस क्या है ?
    यदि किसी बैंक की प्रोसेसिंग फीस बहुत अधिक होती है तो हमें उस लोन को नहीं लेना चाहिए ।

IDBI Bank personal loan की प्रोसेसिंग फीस आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि का 1 %  होगी जो न्यूनतम ₹250 है।


IDBI Bank personal loan के आंशिक भुगतान के लिए क्या क्या शर्ते हैं ?



यदि आप IDBI Bank personal loan का आंशिक भुगतान लोन लिए जाने के 6 महीनों के बाद करते हैं तो आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। 
 अधिकतम आंशिक भुगतान के रूप में आप बकाया राशि का 10 % भुगतान कर सकते है, जो कि न्यूनतम ₹10,000 है ।
           आप 1 वर्ष में तीन बार आंशिक भुगतान कर सकते हैं। दोआंशिक भुगतान के बीच अधिकतम 90 दिनों का अंतराल होना आवश्यक है । 

यदि आप लोन के संवितरण (disbursal)  के 6 माह के अंदर आंशिक भुगतान करते हैं तो आपको
बकाया राशि का 2% + लागू कर । अतिरिक्त शुल्क के रूप में देना होगा।



IDBI Bank personal loan के foreclosure  के लिए क्या क्या शर्ते है ?



यदि आप IDBI Bank personal loan का फोरक्लोजर संवितरण की तारीख के 24 महीना के बाद करते हैं तो आपको कोई भी पूर्व भुगतान या अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा ।

यदि आप संवितरण की तिथि से 12 महीने से पहले foreclosure करते हैं तो आपको
बकाया राशि का 2 % अतिरिक्त शुल्क के रूप में देना होगा।

यदि आप अपने पर्सनल लोन का foreclosure संवितरण तिथि के 12 महीनों के बाद लेकिन संवितरण तिथि से 24 महीनों के पहले करते हैं तो आपको बकाया राशि का 1% अतिरिक्त शुल्क के रूप में देना होगा ।



IDBI Bank personal loan लेने की पूरी प्रक्रिया क्या है?

यदि आप IDBI Bank से personal loan लेना चाहते है तो आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा जिससे आप आसानी से लोन ले सकेंगे।
1.) सबसे पहले आपको आईडीबीआई बैंक की official website पर जाना होगा।

2.) अब आपको menu में से पर्सनल लोन को select  करना होगा ।
 
3.) अब आप देख पाएंगे की पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए वहां पर आपको एक मोबाइल नंबर दिया है जिस पर आपको कॉल करना होगा।

4.) कॉल पर बैंक का कर्मचारी आपको IDBI Bank personal loan के लिए कैसे अप्लाई करना है इस बारे में सारी जानकारी डिटेल के साथ देगा। वआप कितना लोन ले सकते हैं तो उनको कैसे pay करना है सब कुछ आपको एक बार फिर से बताएगा।

5.) अब आपको अपनी नजदीकी आईडीबीआई बैंक शाखा में जाने के लिए कहा जाएगा।आपको बैंक शाखा में अपने सभी दस्तावेजों को लेकर ही जाना है। दस्तावेजों के बारे में और विस्तार से आपको आईडीबीआई बैंक कर्मचारी से मोबाइल पर बात करते समय एक बार पूछ लेना है।

6.) जब आप आईडीबीआई बैंक में अपने समस्त दस्तावेजों को जमा करके वापस आ जाएंगे तब आपको बैंक की ओर से एक कॉल आएगा जिसमें आपको यह बताया जाएगा कि आपका बैंक पर्सनल लोन approve हुआ है या नहीं। 
           इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।


IDBI Bank से ही पर्सनल लोन क्यों ले ?




यदि आप IDBI Bank personal loan के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए आपके पास बहुत सारे कारण हो सकते हैं। हम आपको यहां पर कुछ महत्वपूर्ण कारणों को बता रहे हैं :-

1,) विश्वसनीय
IDBI Bank personal loan एक विश्वसनीय पर्सनल लोन हैं इसमें आपके साथ ठगी होने की समस्या बिल्कुल भी नहीं होगी ।

2.) अधिक लोन राशि
यदि आप एक अच्छे अमाउंट को लोन के रूप में लेना चाहते हैं तो आपको निश्चित रूप से ही IDBI बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहिए क्योंकि इसमें आपको एक अच्छा अमाउंट लोन के रूप में मिल जाता है ।

IDBI बैंक से हम अधिकतम ₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं ।

3.) आसान प्रक्रिया
आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। बैंक वाले स्वयं कॉल करके सारी प्रक्रिया आपको समझाते हैं ।

4.) लंबी अवधि के लिए लोन
IDBI Bank के द्वारा आपको एक लंबी अवधि के लिए लोन मिल जाता है । इस बैंक के द्वारा आप न्यूनतम 12 माह व अधिकतम 60 माह या 5 वर्ष के लिए लोन ले सकते हैं।
5.) बेहतर customer support
IDBI bank से personal loan लेने पर आपको बेहतर कस्टमर सपोर्ट मिल जाता है । IDBI बैंक कस्टमर सपोर्ट आपको 24 * 7 customer support प्रदान करता है।


IDBI Bank customer care number क्या है ?

यहां आईडीबीआई बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर है जिन पर आप कभी भी कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं :-

1800-209-4324

1800-22-1070   (24*7 customer support)




Final words :-


आज की इस post में हमने जाना कि हम आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं ।इस पोस्ट में हमने जाना आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया क्या है। 

     इस post में हमने आपको बताया कि आप यदि आईडीबीआई बैंक से लोन लेते हैं तो आप की पात्रता के लिए आपको किन किन शर्तों को पूरा करना आवश्यक है । 
इस पोस्ट में हमने यहां भी जाना कि आप चाहे salaried व्यक्ति हो या आप कोई self employed person हो। दोनों ही प्रकार के व्यक्तियों को यहां लोन मिल सकता है । 
          इस post मैं हमने यहां भी जाना की इस लोन को हम न्यूनतम 12 माह व अधिकतम 60 माह के लिए ले सकते हैं। इस post में आपने यह भी जाना कि  IDBI bank  से पर्सनल लोन लेने के लिए आयु सीमा क्या है ?  
      इस post मैं हमने  यहां भी जाना कि आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन का आंशिक भुगतान करने के लिए शर्तें क्या है ?व लोन के foreclosure के लिए क्या क्या शर्ते हैं ?
  इस  post में हमने आपको यह भी बताया कि IDBI bank से यदि हम लोन लेते हैं तो हमें प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है जो हमारी द्वारा लिए गए लोन का 1% होती है।
      यदि आपका IDBI Bank personal loan से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें comment करके पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्न का जवाब अवश्य देंगे।

इस post को अंत तक पढ़ने के लिए आपका हृदय से धन्यवाद ।
ऐसी ही और अधिक post पढ़ने के लिए आप हमारे blog से जुड़ सकते हैं |





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ