Stashfin sentinel loan kya hai|Stashfin sentinel loan apply online

 


नमस्कार दोस्तों! 

 आज की इस post में आपका स्वागत है । आज की इस post में हम आपको बताएंगे कि Stashfin sentinel loan क्या है ? Stashfin sentinel loan कैसे लें ? Stashfin sentinel loan apply online full process क्या है?

दोस्तों वर्तमान समय में हम सभी को पैसे की बहुत ही आवश्यकता होती है । पैसा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। बिना पैसौ के हमें अपने कार्यों को सही ढंग से करने में बहुत परेशानी होती है । हमें अपने जीवन की विभिन्न आवश्यकताओ  जैसे कि हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करनी है, हमें कोई नया वाहन खरीदना है, हमें घर बनाना है, हमारे घर में किसी की शादी हो या कोई व्यक्ति हमारे घर में अचानक बीमार हो जाए । इस स्थिति में हमें पैसौ की बहुत आवश्यकता होती है। 

      ऐसी स्थिति में हम यहां चाहते हैं कि हमें कहीं से भी जल्दी से पैसा मिल जाए । इस स्थिति में यदि हमें पैसा नहीं मिलता है तो हम बहुत ही परेशान हो जाते हैं। इस स्थिति में पैसा प्राप्त करने के लिए हम बहुत ही प्रयास करते हैं । हम बार-बार बैंकों के चक्कर लगाते हैं। हम अपने परिचित व्यक्तियों से भी हमें पैसा देने के लिए request करते हैं । हम अपने दोस्तों से भी पैसा मांगते हैं पर बहुत बार ऐसा होता है कि हमारे बहुत ही प्रयास करने के पश्चात भी कोई भी व्यक्ति हमें पैसा देने के लिए तैयार नहीं होता है । बैंकों से भी हमें सहायता नहीं मिल पाती है। हम बार-बार बैंकों के चक्कर लगा-लगा कर परेशान हो जाती है ।

ऐसी स्थिति में हम पर मानसिक तनाव हावी हो जाता है ।दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपकी इस समस्या का एक बहुत ही अच्छा समाधान आपको बताने वाले हैं ।

 दोस्तों यदि आप भी पैसों की समस्या से परेशान है । और आपको भी लोन लेने में परेशानी हो रही है तो दोस्तों इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक अच्छी तरह से पढ़िए क्योंकि यदि आप इस पोस्ट को पूरी तरह से पढ़ लेते हैं तो आपकी समस्या का समाधान आपको निश्चित रूप से ही मिल जाएगा। 

         आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे लोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही ले सकते हैं । इसे प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी बैंक के चक्कर नहीं काटने होंगे ना ही आपको किसी से विनती करनी होगी। इस लोन को आप अपने घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे। 

      दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Stashfin sentinel personal loan बारे में बताने वाले है। इस पोस्ट में हम आपको इस लोन को कैसे लें । इस लोन को लेने की पूरी प्रक्रिया क्या है। इस लोन को लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है । आप इस लोन को कितने समय तक ले सकते हैं ? यहां सब बताने वाले हैं। 

आपको इस लोन से संबंधित सभी प्रश्नों के जवाब इस पोस्ट में मिलेंगे अतः इसे पूरा पढ़िए। 

आज की इस पोस्ट के विषय

1.)Stashfin sentinel personal loan क्या है ?

2.) Stashfin sentinel loan app क्या है?

3.)  इस loan app से  आप कितना amount loanके रूप में ले सकते हैं ?


4.) यहां loanकितने समय के लिए मिल सकता है? 

5.) इस लोन की ब्याज की दरें क्या-क्या है?

6.) इस लोन को लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

7.) इस loan को लेने के लिए आवश्यक शर्तें क्या क्या है?

8.) Stashfin sentinel loan ही क्यों ले ?

9.) Stashfin sentinel loan के लिए apply करने की  पूरी प्रक्रिया क्या है ?

10.)  अंतिम शब्द




Stashfin sentinel personal loan क्या है ?

Stashfin sentinel personal loan एक प्रकार का लोन है , जो हमें Stashfin कंपनी के द्वारा प्रदान किया जाता है । इस लोन को हम online घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं ।

 इस loanको लेने के लिए हमें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस लोन की official website या इनके app पर हमें देनी होती है जिसके पश्चात हमें लोन आसानी से मिल जाता है। 

Stashfin sentinel loan App क्या है ?

Stashfin sentinel loan app एक finance संबंधी app है  , जो हमें Stashfin sentinel loan लेने में सहायता प्रदान करता है। इस ऐप की मदद से हम Stashfin sentinel loan को घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं । इस app की सहायता से हम ₹1000 से लेकर ₹5,00,000 तक का loan घर से ही प्राप्त कर सकते है। 

इस app को  हम play store  से डाउनलोड कर सकते हैं। वह इस ऐप को हम लोगों के द्वारा दी गई rating की बात करें तो लोगों के द्वारा इसे अधिकतम 4 star से अधिक की rating  दी गई है जो कि इस लोन के अच्छा होने के बारे में बताती है । 
     यदि हम इस app के downloads की बात करें तो आप देख सकते हैं play store पर  इस app के 1 million से अधिक downloads हो चुके हैं । 

Stashfin sentinel loan app से आप कितना amount लोन के रूप में ले सकते हैं?

दोस्तों यदि हम किसी भी लोन के लिए apply करते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहला प्रश्न यहां होता है कि हम इस app से या उस कंपनी से जिस में हम लोन के लिए apply कर रहे हैं उससे हम कितना लोन प्राप्त कर सकेंगे ।
    यहां जानना हमारे लिए आवश्यक भी हो जाता है यहां जाने बिना हमें लोन के लिए apply नही करना चाहिए । 

Stashfin sentinel loan app से लोन के लिए अप्लाई करते समय हम ₹1000 से लेकर ₹5,00,000 तक कितनी भी राशि लोन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं यहां राशि हमें घर बैठे ही अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाती है। 

यहां loan हमें कितने समय के लिए मिल सकता है ?

दोस्तों Stashfin sentinel loan के लिए apply करने से पहले हमें यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि हमें यहां लोन  आखिर कितने समय के लिए मिलता है क्योंकि बिना जाने यदि हम अप्लाई करेंगे तो यहां ठीक नहीं होगा। 

    दोस्तों Stashfin sentinel लोन हमें minimum 3 माह से लेकर Maximum 36 माह के लिए मिल जाता है। इतने समय के अंदर ही हमें इस लोन को उपयोग करना होता है व वापस pay करना होता है । 

इस loan की ब्याज की दरें क्या-क्या है ?

दोस्तों Stashfin sentinel loan के लिए apply करने से पहले हमें यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि इस लोन की दरें क्या है ? 
      ब्याज की दरें जाने बिना लोन के लिए apply करना बिल्कुल ही गलत होगा क्योंकि यदि ब्याज की दर अधिक है तो हमें बहुत ही अधिक राशि को pay करना होगा जो कि हमारे लिए नुकसानदायक होगा। 
दोस्तों Stashfin sentinel loan की ब्याज की दरें बहुत ही कम है। इस लोन को हम बहुत ही कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं। इसकी ब्याज की दरें 11 .99 % से लेकर 59 .99 % के मध्य होती है। जो आपके द्वारा लिए गए लोन के amount पर निर्भर करेगी । 
    यदि आप अधिक  राशि लोन के रूप में लेते हैं तो ब्याज की दर भी अधिक होगी । वहीं कम लोन राशि पर ब्याज की दर कम होगी। 

ब्याज दर को हम एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं :-

माना कि यदि आप ₹1,0000  , 12 % वार्षिक ब्याज की दर से 3 माह के लिए लोन के रूप में लेते हैं ।
तो आपको तीन माह में EMI के रूप में कुल ₹10,200 वापस  pay करने होंगे। 
जो आपको ₹3400 की तीन किस्तों के रूप में pay करने होंगे। 

इस लोन को लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है? 

दोस्तों , यदि हम Stashfin sentinel personal loan के लिए अप्लाई करते हैं तो हमें निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। 
दोस्तों हमारे लिए आवश्यक दस्तावेज भिन्न भिन्न प्रकार के व्यक्तियों के लिए अलग-अलग होंगे यदि आप एक salaried person है अर्थात यदि आप किसी संस्था में काम करते हैं तो आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

1.) ID proof 
ID Proof  के रूप में आपको अपना Pan card लगाना होगा। 

2.) Address proof
Address proof के रूप में आपको अपना आधार कार्ड लगाना होगा। 

3.) Copy of cheque of salary bank account
       
आपको अपनी उस बैंक के cheque को अपलोड करना होगा जिसमें आपकी सैलरी हर माह आती है। 

4.) पिछले 3 महीनों की सैलरी slip
आप जिस संस्था में काम करते हैं उसकी पिछले 3 महीनों की आपकी सैलरी की slip आपको upload करनी होगी। 

5.) पिछले 6 महीनों से लेकर वर्तमान समय तक का बैंक statement
आपको अपनी सैलरी बैंक का passbook statement पिछले 6 महीनों से लेकर वर्तमान समय तक का लोन के लिए apply करते समय अपलोड करना होगा । 

यदि आप एक self employed व्यक्ति है तो आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी 

1.) Income tax संबंधी जानकारी

लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको अपनी Income Tax से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देनी होगी। 


2.) GST returns

लोन के लिए apply करते समय आपको अपने GST से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देनी होगी। 


3.) Proof of business ownership

यदि आप किसी बिजनेस को चलाते हैं तो आपको उस बिजनेस की ownership का proof देना होगा। 


4.) Bank statement of past six months 

आपको अपनी बैंक के पिछले छह महीनों के statementको देना होगा। 


5.) Office Address proof

आपको अपने ऑफिस के Address proof के रूप में जानकारी देनी होगी


इस लोन को लेने के लिए आवश्यक शर्तें क्या क्या है?

Stashfin sentinel personal loanको लेने के लिए निम्नलिखित शर्तो को पूरा करना आवश्यक है ।यदि आप निम्न शर्तों को पूरा करते हैं तो आप लोन प्राप्त कर सकते हैं

1.) Indian citizenship

आप यदि भारत के नागरिक हो तो ही यहां लोन आपको मिलेगा अन्यथा इस लोन को आप नहीं ले सकते। 

2.) Minimum age limit

यदि आप इस लोन के लिए apply करते हैं तो आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होना चाहिए अन्यथा आप लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते। 

3.) Nature of employment
आपको किसी संस्था में कार्यरत होना आवश्यक है तभी आप को लोन मिलेगा अन्यथा आप लोन के लिए apply नहीं कर पाएंगे। 

4.) Minimum salary 

यदि आप इस लोन के लिए apply करते हैं तो आपकी minimum मासिक सैलरी ₹15000 होना चाहिए तभी आप इस लोन के लिए apply कर पाएंगे। 

5.) Net banking access
यदि आप इस लोन के लिए apply कर रहे हैं तो आपकी Net banking निश्चित रूप से चालू होनी चाहिए अन्यथा आप apply नहीं कर पाएंगे |

6.) Good credit history 
लोन के लिए अप्लाई करते समय यहां आवश्यक होगा कि आपकी credit history अच्छी हो |यदि आपकी credit history अच्छी नहीं है तो आपको लोन नहीं मिलेगा|

Stashfin sentinel लोन ही क्यों ले ?

Stashfin sentinel personal loan के लिए अप्लाई करने के लिए हमारे पास निम्न कारण हो सकते हैं जो हमें इस लोन को लेने के लिए प्रेरित करेंगे:-

1.) Quick approval
यदि आप इस लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको इस लोन के लिए approval बहुत ही जल्द मिल जाता है इस लोन के द्वारा ₹1000 से लेकर ₹500000 तक के लोन के लिए apply कर सकते हैं|

2.) Transparent pricing

इस लोन की pricing बहुत ही पारदर्शी है इसमें सारी प्रक्रिया पारदर्शी होती है इसमें हमें अलग से कोई भी hidden फीस नहीं देनी होती है। 

3.) Minimum documentation

Stashfin sentinel personal loan के लिए अप्लाई करते समय में बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है

4.) Flexible payment terms

 stashfin sentinel personal loan एक ऐसा लोन है जिसमें हमें  paymentकरने के कई सारे options मिल जाते हैं हम विभिन्न तरीकों से repayment कर सकते हैं|

5.) Instant disbursal

दोस्तों इस लोन की खास बात यहां है कि यह हमें बहुत ही कम समय में मिल जाता है ।
दोस्तों यहां लोन आपको apply करने के 4 घंटों के भीतर अपने बैंक अकाउंट में मिल जाता है।
     यदि आप Stashfin visa credit line card के द्वारा apply करते हैं तो यहां और भी जल्दी लगभग 90 सेकंड के अंदर आपको मिल जाता है|
   Stashfin visa credit  line card एक प्रकार का credit card है जिसे आप stashfin की official website पर apply करके बना सकते है। 

6.) Paperless process
दोस्तों इस लोन के संबंध में एक खास बात यह है कि इस लोन की सारी प्रक्रिया paperless होती है इसमें हमें किसी भी दस्तावेज को अलग से नहीं देना होता है|


Stashfin sentinel loan के लिए applyकरने की  पूरी प्रक्रिया क्या है?

दोस्तों यदि आप Stashfin sentinel personal loan के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको निम्न प्रक्रिया को follow करना है जिससे कि आप लोन को आसानी से ले सकेंगे:-

1.) सबसे पहले आपको play store से Stashfin sentinel loan appको डाउनलोड करना होगा। 

2.) इस app को download करने के पश्चात आपको अपने मोबाइल नंबर से उस ऐप में रजिस्टर करना होगा व अपने mobile नंबर को verify करना होगा। 

3.) अब आपको अपनी सारी personal details को fill करना होगा। 

4.)अब आपको अपने सारे required documents को  अपलोड करना होगा। 

5.)इसके बाद यह check किया जायेगा कि आप loan के लिए eligible हो या नहीं। 

6.) इसके पश्चात आपको लोन के लिए approve कर दिया जाएगा व आपके बैंक अकाउंट में लोन amount को transfer कर दिया जाएगा। 

अंतिम शब्द

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने यह  जाना कि Stashfin personal loanक्या है?  इस लोन को हम किस प्रकार आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ? 
        इस पोस्ट में हमने यहां जा भी जाना कि हम Stashfin sentinel  app को डाउनलोड करके इस loan को कैसे प्राप्त कर सकते हैं। 
      इस post में हमने यहां भी जाना कि इस लोन के द्वारा हम ₹1000 से लेकर ₹5,00,000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं व ब्याज की दरे भिन्न-भिन्न होती है जो हमारे द्वारा लिए गए लोन के amount पर निर्भर करती है । यदि आप अधिक लोन लेते हैं तो ब्याज की दर अधिक होती है व कम लोन लेने पर ब्याज की दर भी कम होगी ब्याज की दर 11 .99 % (APR) वार्षिक से लेकर 59.9% (APR) वार्षिक तक होती है । 

   इस Post के माध्यम से हमने यहां भी जाना कि हम इस लोन को Minimum 3 माह से लेकर Maximum 36 माह के समय तक के लिए ले सकते हैं। 
   इस post के माध्यम से हमने यहां भी जाना कि इस लोन को लेने के लिए हमारे द्वारा किन किन शर्तों को पूरा करना आवश्यक है । 

हमने आपको यहां भी बताया है कि आप यदि इस लोन के लिए apply करते हैं तो आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है व हमने यहां भी बताया कि आपको इस लोन को ही क्यों लेना चाहिए। यहां लोन आखिर अच्छा क्यों है । 

अंत में हमने इस लोन के लिए apply करने की पूरी प्रक्रिया को भी डिटेल से बताया है। इस post के माध्यम से हमने आपको यहाँ भी बताया है कि stashfin visa credit line card के द्वारा apply करने पर आपको यह loan केवल 90 सेकंड में मिल जाता है। 

    यदि आप इस लोन को लेना चाहते हैं तो आपको पूरी प्रक्रिया को follow करना है व लोन के लिए apply कर  देना है ।

यदि आप सभी शर्तो को पूरा करते हैं तो आपको यहाँ लोन अवश्य मिलेगा । 
यदि आपका इस लोन से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें comment करके उस प्रश्न को पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्न का जवाब अवश्य ही देंगे। 

आशा है कि इस post को पढ़कर आपको अपने सभी प्रश्नों का जवाब मिल गया होगा।

आपका महत्वपूर्ण समय हमें देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ